Horror Story: दोस्तों मै आपको ऐसी घटना के बारे मे बताने जा रही हूँ जो मेरी बहन बविता के साथ घटी थीl दोस्तों वो अपने कॉलेज friends के साथ कॉलेज trip पर गई थीl उन सबके साथ कुछ ऐसा घटा की वो आज भी उसे याद कर के सहम जाती हैं।
जब वो college में पढ़ती थीl उसके college वालो ने चम्बा घुमने का प्रोग्राम बनाया था। उस दिन सुबह 7 बजे उन सब को कॉलेज बुलाया था l उस ट्रिप के लिए college वालो ने 10 गाडियों का आयोजन किया था l उनकी गाडी सबसे अंत में खडी थी l वो सब सहेलिया गाडी में बैठ गयी थी l कुछ ही देर में फिर गाडी रवाना हो गयीl
वो सारी सहेलिया रास्ते में गाते, गुनगुनाते, हँसते खेलते जा रही थी । उन सबको को रास्ते में एक घने जंगल से गुजरना पड़ा l उस रस्ते पर दूर दूर तक कोई इन्सान का नामो निशान नहीं था l उस रास्ते से गुजरते वक़्त उसे अजीब सी घुटन महसूस होने लगी l उनकी गाडी उस रास्ते से गुजरते वक़्त जंगल के बीच में अचानक पंचर हो गयी l गाड़ी को वही रोकना पड़ा l उनकी मैडम ने उन्हें गाडी से नीचे उतरने को कहा l वो सारी सहेलिया गाडी से नीचे उतर गयी l उनकी मैडम से दुसरी गाडियों में बैठी मैडमो को गाडी पंचर के बारे मे बताया और उनको रुकने से मना किया और कहा कि पंचर में थोडा समय लग सकता हैl
नीचे उतरने के बाद ड्राईवर में उन्हें बताया कि “यहा से 250 मीटर की दूरी पर एक छोटा सा ढाबा है आप सभी लोग वहा जाकर चाय नाश्ता कर लीजिये और मै गाड़ी का टायर बदल कर आता हूँl “ उनकी मैडम बस के पास खडी रही और वो पचासों लडकिया पैदल चल पडी l वो जंगल इतना घना था कि केवल जंगली जानवरों की आवाज़े उन्हें सुनाई दे रही थीl वो सभी उस ढाबे पर पहुचेl
वहा बुढा सा आदमी चाय बना रहा था l उसे देखकर मेरी बहन को एकदम से चक्कर जैसा महसूस हुआ और उसने उससे नजरे हटा ली l
सभी लडकियों ने वहा पर चाय पी l तभी थोड़ी देर में वहा जोर से किसी औरत के चीखने की आवाज़ सुनाई दी l ऐसी आवाज़ सुनकर वो और उसकी सहेलिया बुरी तरीके से डर गयी l तभी वो बुढा आदमी लंगड़ाता हुआ जोर से जंगल की ओर भागा ।
तभी बविता की एक सहेली को उल्टिया होने लगी l उन्होंने तुरंत मैडम को फ़ोन लगाया लेकिन फोन पहुच से बाहर बता रहा था l वो सभी लडकिया उस जगह पहुचे जहा बस खडी थी l जब वो वहा पहुचे तो उनके होश उड़ गए कि बस कहा गायब हो सकती है l वो सभी बुरी तरीके से सहम गए थे और सब उसी ढाबे पर चले गए l वो बुढा आदमी भी वापस आ गया था और उसने बताया कि अक्सर “इस जंगल में ऐसी चीखे आती रहती है और मुझे जंगल में कोई नहीं मिलताl” उस बूढ़े आदमी की बात सुनकर वो ओर ज्यादा डर गए।
तभी अचानक उनकी बस आ गयी और वो सारी लडकिया बस में बैठ गयी l उन्होंने मैडम को पूछा कि “बस कहा गायब हो गयी थी ” तो मैडम ने कहा टायर तो बदल दिया था लेकिन डीजल भरवाने के लिए पीछे के पेट्रोल पंप पर गए थे l” ये सुनकर उनकी जान में जान आयी l उसकी सारी सहेलिया उस बूढ़े आदमी को बाय बाय कर रही थी l थोड़ी देर चलने पर बविता ने जैसे ही पीछे मुडकर देखा तो वो ढाबा ढस गया था l वो जोर से चिल्लाई और ड्राईवर को सब बताया और ड्राईवर ने गाडी मोडकर उस ढाबे तक गए ।
गाडी से नीचे उतरकर देखा तो ढ़ाबा तो पुरी तरह नष्ट हो गया था, लेकिन वो बूढा आदमी गायब था और कही नजर नहीं आया l वो सभी फिर से बस में बैठकर रवाना हो गए l बविता गाडी में पीछे की तरफ ही देख रही थी और उसे उस ढाबे के पास पेड़ के पत्तो से लहराती सफ़ेद आकृतिया दिख रही थी l तभी ड्राईवर ने बताया कि इस जंगल में हमेशा कुछ अजीब घटनाये होती रहती है जिसकी असलियत कोई नहीं जान पाया l हम सुरक्षित चम्बा पहुच गये ।दोस्तों आज भी बविता चम्बा ट्रिप की घटना को याद करती है तो बहुत सहम जाती हैं।
दोस्तों अगर आपको यह कहानी पसंद आई हो तो Please Like और Comments जरूर करें।
Comments